04 सितंबर को स्कूलों के बच्चों को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली

बच्चों को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:49 PM

सुपौल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर सोमवार को विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें बताया गया कि 04 सितंबर को 01 से 19 साल तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. बताया कि जो बच्चे 04 सितंबर को विद्यालय नहीं आएंगे, उन बच्चों को 11 सितंबर को मॉकअप दिवस के दिन एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. बताया कि यह एल्बेंडाजोल की दवा सभी निजी व सरकारी विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तकनीकी संस्थानों आदि में भी बांटा जाएगा. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी एल्बेंडाजोल की दवा बच्चों के लिए उपलब्ध रहेगी. बताया गया कि यह कृमि नाशक गोली लेने से पोषण स्तर बेहतर होता है. साथ ही समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. खून की कमी में सुधार होता है. एकाग्रता बढ़ती है और स्कूल की उपस्थिति में सुधार होता है. इसके कार्य क्षमता और औसत आयु में बढ़ोतरी होती है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार चौधरी, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के जिला समन्वयक महेश कुमार मौना, शिक्षक डॉ रणधीर कुमार राणा, सदरे आलम, सीता, मुकेश, आशा कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version