ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की बैठक
ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की बैठक
गोगरी. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन की बैठक प्रेम शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई. विधिज्ञ संघ गोगरी के सभागार में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व एआइएलयू के संस्थापक सदस्य वसंत कुमार सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के महासचिव जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. बैठक में एआईएलयू बिहार राज्य के उपाध्यक्ष नलिनेश कुमार सिन्हा ने भारत सरकार द्वारा तीन नये आपराधिक कानून को जन विरोधी तथा संविधान द्वारा प्रदत नागरिक अधिकारों, पुलिस को असीमित अधिकार सौपने, कानून राज्य को समाप्त करने, तानाशाही की ओर शासक वर्ग का कुंठित प्रयास बताया. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया. दुर्गा पूजा उपरांत इन तीनों कानून के विरुद्ध एक जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन खगड़िया में करने का निर्णय लिया गया. जिसमें राज्य एवं केंद्र के जाने-माने अधिवक्ताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अनंत प्रसाद, वरिष्ठ अधिवक्ता नंदकिशोर मंडल, अमर सिंह, कुमुद चंद्र राय, मिथिलेश कुमार सिन्हा, वकील मंडल, संजीव कुमार, विपिन कुमार, पुष्पा कुमारी, बबीता कुमारी, अंजार आलम, योगेश निषाद, एहतेशाम, अनिमेष कुमार अनल, अजीत कुमार, सुशांत कुमार, सीताराम शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है