ठुठी मोहनपुर में हुई अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक
बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय पान महासंघ के बृहस्पति शर्मा ने की
चौथम. जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत में अखिल भारतीय पान महासंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय पान महासंघ के बृहस्पति शर्मा ने की. बैठक का मंच संचालन पिंकी कुमार तांती ने किया. बैठक में अखिल भारतीय पान महासंघ के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पान ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में पान समाज के होने वाले बैठक पर विस्तृत चर्चा करते हुए लोगो से अपील किया कि 13 अप्रैल को हजारों की संख्या में पहुंचकर पान समाज की महारैली को सफल बनाए. अखिल भारतीय पान महासंघ के रोहित कुमार पान ने कहा कि हमारे समाज का एकजुटता दिखाने का समय आ गया है. पटना में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाना है. मौके पर जयप्रकाश कुमार पान, बिको, शनिचर, उमेश, संजीव कुमार, संतोष कुमार, अरुण कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है