पांच सूत्री मांगों को लेकर एंबुलेंस व ईएमटी कर्मियों ने अस्पताल परिसर में दिया धरना

पांच सूत्री मांगों को लेकर एंबुलेंस व ईएमटी कर्मियों ने अस्पताल परिसर में दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:25 AM

खगड़िया. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के आह्वान पर बुधवार को एंबुलेंस कर्मियों ने पुराना सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया. जिले के डायल 102 के एम्बुलेंस कर्मियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों को कंपनी द्वारा शोषण किया जा रहा है. कम मानदेय पर आठ घंटे से अधिक काम लिया जा रहा है. सरकार द्वारा किसी भी तरह का सुविधा नहीं दिया जा रहा है. बताया कि पशुपति नाथ डिस्टीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पटना द्वारा जिले में दर्जनों एंबुलेंस कर्मी को बहाल किया गया है. बताया कि मांगों से संबंधित शिकायत किया जाता है तो पद से हटाने की धमकी दिया जाता है. बताया कि बीते चार माह से मानदेय नहीं दिया गया है. परिवार का भरण पोषण के लिए लाले पड़ गया है. बच्चों की पढ़ाई में परेशानी होने लगी है. बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें जिले के सभी 102 एम्बुलेंस कर्मियों को सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी दिए जाने, श्रम कानून का पालन किए जाने, 12 घंटे काम के बदले 8 घंटे का भुगतान के खिलाफ, पिछले चार महीने के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किए जाने, कंपनी द्वारा नियुक्ति एवं पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाय. उन्होंने बताया कि 24 जून तक सरकार द्वारा सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. सचिव शशि कुमार ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों के साथ भेदभाव किया जाता है. बताया कि गाड़ी खराब होने पर मानेदय पर रोक लगा दिया जाता है. एंबुलेंस चालक से मरीज के परिजन द्वारा मारपीट किया जाता है तो कंपनी या स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. बेगूसराय जिले में बीते 15 दिनों से एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल जारी है. मालूम हो कि सदर अस्पताल में सात एंबुलेंस है. गोगरी प्रखंड में तीन इसके अलावे अन्य प्रखंड में दो दो एंबुलेंस है. जिसमें दर्जनों एमटी व एंबुलेंस कर्मी तैनात हैं. धरना प्रदर्शन में राजीव कुमार, रंधीर कुमार, महेश रजक, नवीन मंडल, संधीर कुमार, दशरथ चौरसिया, रोशन राज,तारेश कुमार, विकास कुमार रंजन, पंकज कुमार, मो साकिर,अजय कुमार, संजय कुमार,, मुन्ना कुमार,अवधेश कुमार, सुरेन्द्र यादव, सिंकदर कुमार, महेश रजक, मुकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार,समर राज,रौशन राज,श्रद्धानंद भारती,अमित कुमार,पवन कुमार, बिपीन सिंह, पंकज कुमार, तारेश कुमार,अमन कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार, वकास कुमार, योगेन्द्र कुमार,रंधीर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version