एंबुलेंस ड्राइवर को तीन माह से नहीं मिला है मानदेय

एंबुलेंस ड्राइवर को तीन माह से नहीं मिला है मानदेय

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:39 PM

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पीएचसी में तैनात एंबुलेंस ड्राइवर सहित इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) कर्मी को पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है. जिसके चलते इन कर्मियों में भारी आक्रोश पनप रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बीते फरवरी माह के बाद से ही इन्हें मानदेय नहीं मिला है. जिसके चलते घरेलू खर्च बच्चों की पढ़ाई एवं दवाई सहित अन्य खर्च चला पाना मुश्किल हो रहा है. इन कर्मियों को भारी आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है. कार्यरत कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि एक तो उन्हें बेहद ही कम मानदेय में काम करना पड़ता है. इसके बावजूद समय पर मजदूरी नहीं मिलने से काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. अधिकतर कर्मी या तो दूसरे जिलों से आते हैं या फिर उन्हें शहरी क्षेत्र में किराये पर आवास लेकर रहना पड़ता है ऐसे में समय पर यदि इन्हें वेतन नहीं मिलता है तो फिर राशन सहित घर का अन्य खर्चा चला पाना काफी कठिन भरा कार्य है. कर्मियों ने मानदेय भुगतान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version