खगड़िया. भूमि पैमाइश कर लौट रहे अमीन की गोली मारकर बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के सबलपुर-माड़र रोड में कुंआ के समीप बदमाशों ने माड़र दक्षिणी पंचायत निवासी अमीन शंभू सिंह को गोली मार दी. राहगीरों ने घटना की जानकारी मोरकाही पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी अमीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जख्मी अमीन शंभू को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान रास्ते में अमीन शंभू की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सोनमनकी रोड स्थित इटवा बहियार में अमीन शंभू व सहयोगी पैमाइश कर शाम में घर लौट रहे थे. इसी दौरान सबलपुर गांव से सोनमनकी रोड को जोड़ने वाली पथ पर कुंआ के समीप बाइक सवार बदमाशों ने शंभू को गोली मार दी. शंभू को गोली लगते ही सड़क किनारे गिर गया. इधर, एसपी ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया जा रहा है. घटना में संलिप्त बदमाशों व मोटरसाइकिल को चिन्हित कर कांड दर्ज किया जा रहा है.
सुनसान सड़क पर नकाबपोश बदमाश दे रहे घटना को अंजाम
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सुनसान सड़कों पर बदमाश द्वारा अपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि शाम में रात्री तक सबलपुर मोड़ के पास चौकीदार की तैनाती रहती है, लेकिनदिन में पुलिस जवान की तैनाती नहीं रहती है. पंचायत के सबलपुर गांव से सोनमनकी रोड जाने वाली पथ सुनसान होने की वजह से नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि इससे पहले बदमाश और अमीन शंभू सिंह के बीच नौंक झौंक भी हुआ था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में परिजनों व शुभचिंतकों की भीड़ लग गयी. सदर अस्पताल के चिकित्सक जख्मी शंभू की प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जख्मी शंभू की बांह में गोली लगते ही पंजरा में कारतूस फंस गया है. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान मौत हो गयी.घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही लोकसभा प्रत्याशी संजय सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी से हाल जाना. साथ चिकित्सक को समुचित उपचार करने को कहा. संजय सिंह ने बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है. बताया कि सबलपुर के रास्ते प्रतिदिन किसान, मक्का व्यवसायी आते जाते रहते है. सोनमनकी रोड में आधे दर्जन से अधिक लोग मक्का का व्यवसायी करते हैं. साथ ही कई गोदाम है. जहां प्रतिदिन दर्जनों किसान अनाज खरीद बिक्री करने आते हैं. अगर, बदमाश इस तरह की वारदात को अंजाम देता है. काफी ही निंदनीय है. मौके पर वकील शिवजी महतो, पुरुषोत्तम सिंह, नीतीश कुमार,सावन कुमार, पंकज सिंह, पिंटू कुमार,दीपक कुमार आदि ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढ़ाढस बढ़ाया.
10 दिनों में बदमाशों ने तीन घटनाओं को दिया अंजाम
बताया जाता है कि मोरकाही थाना क्षेत्र में बदमाशों का मनोबल बढ़ गया है. बीते 10 दिनों बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर पिस्टल की नौक पर तीन लूट की घटनाओं का अंजाम दिया है. बताया जाता है कि बीते तीन जून की शाम खगड़िया-सोनमनकी रोड पर फिलिप कार्ड कर्मी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने नकदी लूट लिया. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवासी स्व दिलीप रजक के पुत्र करण कुमार थाना में कांड भी दर्ज कराया था. बताया जाता है कि पीड़ित करण फिलिप कार्ड में सामग्री डिलेवरी का कार्य करता है. बीते तीन जून की शाम सोनमनकी में डिलीवरी कर वापस खगड़िया सेंटर जा रहा था. इसी दौरान रिमझिम पेट्रोल पम्प से पहले पुलिया के समीप एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश ओवरटेक कर मोबाइल, कलेक्शन किया हुआ राशि 23 हजार 143 रुपये, एटीएम कार्ड लूट लिया. बताया कि पर्श में रखे निजी 2500 रुपये भी ले लिया. बाइक सवार बदमाश सोनमनकी की ओर भाग गया. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांचकर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई में जुट गयी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दूसरी घटना बीते सात जून की सुबह सीएसपी संचालक से एक लाख 75 हजार रुपये की बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया. पीड़ित चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली निवासी स्व लक्ष्मी प्रसाद के पुत्र गोपाल कुमार सोनमनकी रोड के रास्ते पैतृक घर सहरसा जिले के चिरैया गांव बाइक से जा रहा था. थाना क्षेत्र के सबलपुर मोड़ से 100 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने पीछा करते हुए हथियार दिखाकर एक लाख 75 हजार रुपये लूट सहित अन्य सामग्री लूट लिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की. मोरकाही पुलिस ने घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है