अफवाहों पर विराम लगाने के लिए गांव-गांव पहुंच कर रैयतों को अमीन करेंगे जागरुक

अफवाहों पर विराम लगाने के लिए गांव-गांव पहुंच कर रैयतों को अमीन करेंगे जागरुक

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:42 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया विशेष सर्वेक्षण अमीन को पंचायतों में पहुंचकर रैयतों को जमीन सर्वेक्षण की जानकारी देने, सर्वे का महत्व बताने, स्व-घोषणा पत्र प्राप्त करने सहित भू-धारियों को इस बात की जानकारी देने को कहा है कि सर्वे का काम रूका नहीं, बल्कि जारी है. सोमवार को सदर प्रखंड स्थित कासिमपुर शिविर में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी सुबीर कुमार ने भू- सर्वे कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी विशेष सर्वेक्षण अमीन को पंचायतों में पहुंचकर रैयतों को जागरूक करने के निर्देश दिया. शिविर प्रभारी ने कहा कि कुछेक पंचायतों में रैयतों के बीच यह अफवाह फैला दी गयी है कि जमीन सर्वे का कार्य रोक दिया गया है, जो गलत है. शिविर प्रभारी ने कहर कि भू -सर्वेक्षण को रोका नहीं गया है, बल्कि रैयतों/जमीन मालिकों को सुविधा देते हुए प्रपत्र “दो “जमा करने की समय बढ़ायी गयी है, लेकिन इसे कुछ लोग गलत तरीके से प्रचार – प्रसार कर गांवों में भ्रम फैला रहे हैं. बैठक के दौरान शिविर में सभी राजस्व ग्राम के अमीन को पंचायत पहुंचकर रैयतों को सही जानकारी देकर अफवाह पर विराम लगाने के साथ-साथ उनसे स्व-घोषणा पत्र प्राप्त कर प्री-किस्तवार का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये.

10 हजार रैयतों ने जमा किये प्रपत्र दो

समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आयी कि खगड़िया प्रखण्ड के 10 हजार 407 लोगों ने जमीन सर्वे के लिए आवेदन दिया है. जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गए. शिविर प्रभारी ने सभी विशेष सर्वेक्षण अमीन को अपने-अपने राजस्व ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये. रैयतों से संपर्क स्थापित करने के लिए चौपाल लगाने, जनप्रतिनिधियों व गांव के प्रबुद्ध लोगों की मदद लेने तथा स्वयं भी रैयतों से मिलकर उन्हें स्व-घोषणा पत्र जमा करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये. शिविर प्रभारी सुबीर कुमार ने बताया कि रैयत शिविर कार्यालय ,अमीन के पास या फिर ऑनलाइन भी स्व-घोषणा पत्र जमा कर सकते हैं. शिविर प्रभारी ने कहा कि जो भी जमीन के कागजात रैयत के पास उपलब्ध है, उसके आधार पर वे आवेदन करेंगे. अन्य कागजात वे किस्तवार व खानापूरी के दौरान जमा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version