पसराहा में 14 माह बाद भी अमृत सरोवर निर्माण कार्य अधूरा

गोगरी प्रखंड क़े पसराहा गांव में अमृत सरोवर योजना का कार्य 14 माह बाद भी अधूरा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:43 PM

पसराहा. गोगरी प्रखंड क़े पसराहा गांव में अमृत सरोवर योजना का कार्य 14 माह बाद भी अधूरा है. बीते 20 मई 2023 को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना बिहार के तहत जल जीवन हरियाली योजना से अमृत सरोवर का निर्माण शुरू किया गया था. लेकिन, अब तक पूरा नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों में मानसून प्रवेश कर जायेगा. यदि वर्षा होती है तो सरोवर की खुदाई का काम करना मुश्किल हो जाएगा. मनरेगा कर्मी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर अमृत सरोवर का कार्य कराया जा रहा है. सरोवर निर्माण से एक ओर जहां जल संरक्षण होगा, इससे पर्यावरण संतुलन में मदद मिलेगी. इन तालाबों में मत्स्य पालन कर मछुआरों को रोजगार एवं सरकार को राजस्व प्राप्त होगा. सरोवर के पानी से किसान फसलों की सिंचाई भी कर सकेंगे. सरोवर के मुहाने पर चारों ओर सड़कों का निर्माण तथा पौधरोपण किया जाएगा, ताकि लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे. बताया जाता है कि निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण इस महत्वपूर्ण योजना पर ग्रहण लगता दिखाई पड़ रहा है. पसराहा गांव के उपसरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती ने बताया कि 14 माह बाद भी अमृत सरोवर निर्माण का कार्य अधूरा है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य रणधीर रणकर्मी ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं करने तथा समय पर काम नहीं पूरा करने वाली निर्माण एजेंसी तथा निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार कर्मियों एवं पदाधिकारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन से करवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version