आनंद बिहार सुपरफास्ट ट्रेन को मिला एक्सप्रेस का दर्जा

एनजीपी से आनंद बिहार के बीच चलने वाली 12523/12524 सुपरफास्ट का गाड़ी नंबर एक जुलाई से बदल जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:59 PM

खगड़िया. एनजीपी से आनंद बिहार के बीच चलने वाली 12523/12524 सुपरफास्ट का गाड़ी नंबर एक जुलाई से बदल जाएगा. उक्त ट्रेन को अब एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर परिचालन किया जाएगा. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि एनजीपी से आनंद बिहार तक चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का नंबर बदलकर 15725/15726 कर दिया जाएगा. मालूम हो कि यह ट्रेन कटिहार से खगड़िया, सलौना, हसनपुर के रास्ते समस्तीपुर होते हुए आनंद बिहार को जाती है. इस ट्रेन के सुपरफास्ट के दर्जा को समाप्त कर एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलाए जाने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया. श्री जोशी ने रेलवे प्रशासन को सुपरफास्ट ट्रेन का दर्जा समाप्त करने पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version