21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज लोगों ने बैठक कर एचएम की लगाई क्लास

इससे पोषक क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय माली के प्रधानाध्यापक द्वारा तोड़े गये क्षतिग्रस्त भवन के ईंट एवं सरिया गुपचुप तरीके से बिक्री कर देने से नाराज जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बैठक कर आरोपित एचएम की जमकर क्लास लगाई. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उक्त विद्यालय परिसर में मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध यादव पर उक्त विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन के स्क्रैब को गुपचुप तरीके से बिक्री कर देने का आरोप लगाया. इसके अलावे उक्त विद्यालय परिसर में बने उप स्वास्थ्य केंद्र के सामग्री को भी चोरी चुपके बेच देने का आरोप लगाया. इससे पोषक क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है. मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, सरपंच गजेंद्र यादव, अंगद यादव, विजय यादव, मुकेश यादव, गिरीश रंजन, धीरेंद्र यादव, विनय कुमार, पूर्व मुखिया घनश्याम यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. वही बैठक के दौरान ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय में पठन-पाठन की बदहाल स्थिति पर भी चिंता जताते अविलंब इसमें सुधार किए जाने को लेकर वरीय अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही. बैठक के दौरान जब ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उक्त सामग्री दूसरे जगह रखी गई है अविलंब उक्त सामग्री विद्यालय परिसर में रखवा दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें