अंडर 17 में माधव व अंडर 11 में अंकित ने पूर्णिया में लहराया परचम
अंडर 17 में माधव कुमार यशवंत और अंडर 11 में अंकित कुमार तिवारी ने अपने ग्रुप में सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए चैंपियन बन गया.
खगड़िया. अंडर 17 में माधव कुमार यशवंत और अंडर 11 में अंकित कुमार तिवारी ने अपने ग्रुप में सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए चैंपियन बन गया. बताया जाता है कि पूर्णिया के पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 में 38 अलग अलग विद्या में खेल का आयोजन किया जा रहा है. बीते 5 व 6 अक्टूबर को अंतर जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. जिले के अंडर 17 में छह राउंड के मैच में माधव कुमार यशवंत ने 78 खिलाड़ियों के बीच खेलते हुए छह राउंड का मैच जीतकर चैम्पियन बन गया. अंकित कुमार तिवारी ने अंडर 11 में 74 खिलाड़ियों के बीच खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. अपने वर्ग में चैम्पियन बन गया. ओपन वर्ग में शुभम कुमार उपविजेता बने. सभी खिलाड़ियों को आगामी 22 नवम्बर को पनोरमा ई होम्स पूर्णिया में समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दिया जाएगा. खगड़िया के मानव कुमार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अंडर 17 में खेलते हुए उपविजेता बने. कुमारी आयुषी प्रिया का सामान्य प्रदर्शन रहा. उक्त जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने दिया. विजेता खिलाड़ियों को अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत, कोषाध्यक्ष अम्बुज कुमार पौद्धार, खिलाड़ी केशव कुमार यशवन्त, खेल प्रेमी प्रकाश यादव, अर्चना प्रिया, आकृत राज, यातिका कश्यप बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है