भागलपुर शतरंज में खगड़िया के अंकित बने उपविजेता
अंकित के विजेता बनने से जिलेवासी गदगद हैं
मानसी. भागलपुर शतरंज संघ द्वारा आयोजित एक दिवसीय रैपिड प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. भागलपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में खगड़िया के अंकित कुमार तिवारी उप विजेता बने हैं. प्रतियोगिता में अंडर 13 बिहार के कुल 84 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें अंकित कुमार तिवारी ने कई खिलाड़ियों को पछाड़ कर सात चक्र में साढ़े पांच अंक प्राप्त कर उपविजेता बने. अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव शिवप्रिय भारद्वाज ने अंकित को एक बड़ा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. अंकित के विजेता बनने से जिलेवासी गदगद हैं. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया एवं जय खगड़िया शतरंज क्लब परिवार ने शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है