यूपीएससी सीडीएस में 10वां रैंक प्राप्त करने वाले अंकुश को किया सम्मानित

यूपीएससी सीडीएस में 10वां रैंक प्राप्त करने वाले अंकुश

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:38 PM

महेशखूंट

गोगरी प्रखंड के हरदयाल नगर बन्नी निवासी ब्रजकिशोर सिंह एवं सरिता देवी के पुत्र अंकुश कुमार ने यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में देश में 10वां स्थान प्राप्त किया है. अंकुश लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करेंगे. मंगलवार को जदयू के युवा जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी हरदयाल नगर बन्नी पहुंचकर अंकुश को बधाई दिया. देश का नाम रौशन करने वाले अंकुश का स्वागत करते हुए युवा जिलाध्यक्ष ने पेन डायरी व बुके भेंट किया. युवा जिलाध्यक्ष सावन ने बताया कि अंकुश घर में ही दिन-रात मेहनत करके इस सपने को पूरा किया है. अंकुश ने यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में देश में 10वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने अंकुश व उनके पिता को गले में फूलों का माला पहनाया. बताते चलें कि अंकुश कुमार की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय हरदयाल नगर, और गायत्री ज्ञान मंदिर मैट्रिक डीपीएस महेशखूंट, एवं इंटर पीएल शिक्षा निकेतन गोगरी साथ ही स्नातक की शिक्षा एपीएसएम कालेज बरौनी से प्राप्त किया. मौके पर युवा जदयू के सदर प्रखंड अध्यक्ष जय जयराम कुमार, अलौली प्रखंड के अध्यक्ष रण विजय सिंह ने अंगवस्त्र, डायरी और पेन भेंट कर अंकुश को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version