फोटो. 18
केप्सन. प्रदर्शन करते स्वास्थ्यकर्मी.
गोगरी. संविदा एएनएम का अनिश्चित कालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो जायेगा. हड़ताल पर चले जाने की सूचना अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित रूप से दे दी है. एएनएम द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कई मांगों का उल्लेख किया है. एएनएम के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर इसका बुरा असर होगा. रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं एएनएम द्वारा मांग पत्र देने के बाद कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एफआरएएस के माध्यम से उपस्थित बनाने का आदेश एक तुगलकी फरमान है. इसको विभाग तुरंत वापस ले. हम लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है. दुर्गम क्षेत्र से हम लोग आते आते हैं कई जगह पर एचडब्लूसी का अपना भवन नहीं है. जहां शौचालय, बिजली सहित सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती है. यातायात में भी असुविधा होती है. संविदा एएनएम को न्यूनतम वेतन दिया जाता है. जबकि काम परमानेंट एएनएम के बराबर के काम लिया जाता है. विभाग दोरंगी नीति अपना रही है. विभाग हम लोगों के साथ भेदभाव कर रही है. हम लोग की मांग अगर नहीं मानी गयी तो हम लोग निश्चित रूप से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे. मौके पर शिवानी कुमारी, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, सविता कुमारी, सोनम कुमारी, सविता कुमारी, निशा कुमारी, जूही कुमारी, रतन कुमारी, कुमारी रीना, श्वेता कुमारी, सुधा कुमारी, पिंकी कुमारी, सुमन कुमारी आदि एएनएम मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है