इंजीनियरिंग कॉलेज में पांच दिवसीय एनसिस सॉफ्टवेयर कार्यशाला शुरू

एनसिस सॉफ्टवेयर कार्यशाला शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:48 PM

खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अलौली में सोमवार को पांच दिवसीय एनसिस सिमुलेशन सॉफ्टवेयर पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसका उदघाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ मणि भूषण व कॉलेज के इलेक्ट्रिकल सह मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को सिमुलेशन तकनीक की गहन शिक्षा देना है. प्राचार्य ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों और फैकल्टी को उनके अनुसंधान और व्यावहारिक परियोजनाओं में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने में मदद करेगी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन डॉ अमित कुमार सिंह सहित इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष, प्रो. ज्योति कुमार और डॉ नयन कुमार उपस्थित थे. जिन्होंने कार्यशाला में एनसिस सॉफ्टवेयर के विभिन्न पहलुओं जैसे डिज़ाइन मॉड्यूलर, स्पेसक्लेम, मेशिंग, सीएफडी (कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स) और इलेक्ट्रॉनिक्स सिमुलेशन पर विशेष सत्र होगा. छात्रों को लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर भी मिलेगा. जिससे वे सॉफ़्टवेयर के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को समझ सकेंगें. कार्यक्रम के पहले दिन एनसिस का ट्रेनिंग प्राप्त किए प्रो. ज्योति कुमार एवं प्रो. कुबेर कुमार ने सॉफ्टवेयर की विशेषताओं और इसके विभिन्न अनुप्रयोगों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एनसिस का उपयोग वायुगतिकी, थर्मल एनालिसिस, स्ट्रक्चरल डिज़ाइन और अन्य कई क्षेत्रों में किया जाता है. यह कार्यशाला आगामी 27 सितंबर तक होगा. जिसमें छात्रों और फैकल्टी को एनसिस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की तकनीकी विशेषज्ञता प्राप्त करने का मौका मिलेगा. कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. जो उनकी उपस्थिति और योगदान पर आधारित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version