अनुज मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 19 को होगा आगाज

अनुज मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 19 को होगा आगाज

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 10:00 PM
an image

खगड़िया. शहर के बाजार समिति खेल मैदान में जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 19 जनवरी से होगा. सीए अनुज मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी सदस्यों ने बुधवार को तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में दीपक सेंगर, किशन कुमार, सुमित झा, मानवेंद्र वत्स, अजय कुमार, रोहन राज, राकेश सिंह, नमनदीप सेंगर, अरमान, दीपक चौहान, दिवाकर सिंह, सन्नी कुमार, रवि कुमार, राजीव कुमार, मोहित आर्यन और शशिकांत कुमार आदि मौजूद थे. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में एक दर्जन से अधिक टीम भाग लेगी़ जिसमें एससीसी सन्हौली, बेगूसराय, मुंगेर, सोनपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, बलिया, दलसिंहसराय आदि टीम भाग लेगी. बताया कि पहला मैच सोनपुर बनाम बलिया के बीच खेला जायेगा. 20 जनवरी को भागलपुर बनाम समस्तीपुर, 21 जनवरी को खगड़िया बनाम मुंगेर, 23 जनवरी को प्रथम सेमिफाइल एवं 24 जनवरी को सेकेंड सेमिफाइन मैच खेला जायेगा. जबकि आगामी 26 जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा. टूर्नामेंट को लेकर जिले के खेल प्रेमियों के बीच उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version