पटना में आयोजित होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने की अपील
बैठक में गोगरी प्रखंड मुखिया संघ द्वारा 28 जनवरी को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की
गोगरी. अधिकारों में कटौती के खिलाफ आगामी 28 जनवरी को मुखिया संघ द्वारा पटना में प्रदर्शन किया जाएगा. पटना में आयोजित होने वाले प्रदर्शन की तैयारी को लेकर मुखिया संघ की बैठक मंगलवार को गोगरी प्रखंड मुख्यालय में हुई. बैठक में गोगरी प्रखंड मुखिया संघ द्वारा 28 जनवरी को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की. मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ मृत्युंजय सिंह, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार निराला, मैरा मुखिया सूर्यमणि, रामपुर मुखिया कृष्णानंद यादव, गोगरी मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन मंडल, बौरना मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल, पकरैल मुखिया अरुण कुमार ने कहा कि सरकार हमारे अधिकारों को कटौती करती जा रही है. यह हमें मंजूर नहीं है. हम सभी मुखिया सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे. जब तक मांगे पूरी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है