खगड़िया. यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को शतर्क रहने की अपील की गयी. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कुमुद रंजन, मुख्य टिकट निरीक्षक विश्वजीत कुमार द्वारा स्टेशन पर गहन चेकिंग एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन परिसर में चारों तरफ वाणिज्य विभाग द्वारा टिकट चेक किया गया. जो लोग टिकट नहीं लिए थे उन्हें टिकट कटा कर चलने के लिए जागरूक की गयी. विशेष कर महिलाओं को टिकट लेकर यात्रा करने के लिया प्रेरित किया गया. यात्रियों को बताया गया कि जब कभी स्टेशन पर आते हैं तो वह चढ़ते उतरते वक्त अपने मोबाइल, पर्स , ज्वेलरी का विशेष ध्यान रखें. उनकी लापरवाही के कारण चोर उचक्के मौका पाकर सामान चोरी कर लेते हैं. नशाखुरानी गिरोह से सावधान रहने के लिए लोगों को सचेत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है