चौथम. उप प्रमुख निक्कू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित सात पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को प्रमुख शोभा देवी व बीडीओ मिन्हाज अहमद को आवेदन दिया है. मौके पर बीपीआरओ प्रमथ मयंक भी मौजूद थे. सात पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षरित आवेदन में उप प्रमुख पर कार्यकाल के दौरान किसी भी कार्य में रुचि न लेने का आरोप लगाया है. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख पर आरोप लगाया है कि 2 साल बीत जाने पर भी उपप्रमुख द्वारा किसी भी योजनाओं की जानकारी किसी भी पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दिया गया, और ना ही कभी किसी बैठक में मौजूद रहती है. जिस कारण विकास कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो रही है. बताया जाता है कि उप प्रमुख पर दिए आवेदन में पंचायत समिति सदस्य मंजू कुमारी, गोविंद कुमार, राम प्रीत कुमार, गुड़िया देवी, पिंकी देवी, मुरारी कुमार एवं प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने हस्ताक्षर किया. इधर बीडीओ मिन्हाज अहमद ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव संबंधित आवेदन मिलने से प्रखंड में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है