किसानों से धान नहीं खरीद रहे 12 पैक्स की स्वीकृति होगी रद्द, नए समिति को मिलेगी जिम्मेवारी

कार्यकारिणी की बैठक आयोजित नहीं हो पाने के कारण यहां धान की खरीद शुरू नहीं की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:41 PM

647 किसानों से खरीदे गए 46 सौ एमटी धान, 331 को हुआ भुगतान धान अधिप्राप्ति में गोगरी सबसे आगे, पिछड़ रहा परबत्ता ब्लॉक. सातों प्रखण्डों में 84 पैक्स व एक व्यापार मंडल को खरीदने की अनुमति. खगड़िया. किसानों से धान की खरीद नहीं कर रहे जिले में एक दर्जन समिति की स्वीकृति रद्द कर नए पैक्स को धान खरीदने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. जानकारी के मुताबिक आगामी 20 दिसम्बर को आयोजित होने वाले जिला टास्क फोर्स की बैठक में नए पैक्स को किसानों से धान खरीद की स्वीकृति दी जाएगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि सातों प्रखण्डों में 85 समिति को चयनित ( धान खरीद के लिये ) किया गया था. लेकिन 12 पैक्स क्रियाशील नहीं है. यहां किसानों से धान की खरीद इसलिये शुरु नहीं की गई है क्योंकि यहां जीतकर नाए पैक्स अध्यक्ष चुने गए हैं. कार्यकारिणी की बैठक आयोजित नहीं हो पाने के कारण यहां धान की खरीद शुरू नहीं की गई है. बताया कि धान खरीद के लिये चयनित वैसे पैक्स जो क्रियाशील नहीं हैं यानि जहां धान की खरीद नहीं हो रही है उसे बगल के पैक्स से टैग किया जा रहा है. ताकि पड़ोस के पैक्स में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना धान बेच सकें. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया कि किसानों के हित में यह निर्णय लिया गया है. 12 पैक्स तथा एक व्यापार मंडल को जल्द ही किसानों से धान खरीद की स्वीकृति दी जाएगी. 647 किसानों से खरीदे गए धान 331 को हुआ भुगतान. जिले में क्रय केन्द्रों पर किसानों से धान की खरीद जारी है. 15 नवम्बर को जिले में धान की खरीद शुरु हुई थी. सातों प्रखण्डों में बुधवार तक 647 किसानों से 4 हजार 689 एमटी धान किसानों से खरीदे गए हैं. वहीं 331 किसानों को भुगतान किया गया है. बता दें कि किसानों से धान क्रय के सातों प्रखण्डों 84 पैक्स एवं 1 व्यापार मंडल को धान खरीद के लिये चयनित किया गया है. जिसमें करीब 70 पैक्स क्रियाशील है. जानकारी के मुताबिक अलौली प्रखण्ड में सर्वाधिक 20 तथा गोगरी प्रखण्ड में 16, बेलदौर एवं खगड़िया प्रखण्ड में 14-14, चौथम प्रखण्ड में 9, परबत्ता प्रखण्ड में 7 तथा मानसी प्रखण्ड में किसानों से न्यूनतम समर्थण मूल्य पर धान खरीद के लिये 5 क्रय केन्द्र स्वीकृति जिला स्तर से दी गई है. उल्लेखनीय है इस साल धान के न्यूनतम समर्थण मूल्य में सौ ले अधिक रुपये की वृद्धि की गई है. राज्य स्तर से ग्रेड-ए धान का मुल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल तथा साधारण धान के दाम 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किये गए हैं. गोगरी प्रखण्ड में सर्वाधिक हुई खरीद.. किसानों से धान खरीद के मामले में गोगरी प्रखण्ड सबसे आगे है. किसानों से धान खरीद के लिये खोले गए क्रय केन्द्रों पर 152 किसानों से 998 एमटी धान की खरीद की गई है. वहीं बेलदौर प्रखण्ड में 114 किसानों से 942.43 एमटी, अलौली प्रखण्ड में 88 किसानों से 758.37 एमटी, परबत्ता प्रखण्ड में 25 किसानों से 134.34 एमटी,मानसी प्रखण्ड में 70 किसानों से 547.76 एमटी तथा खगड़िया प्रखण्ड में 109 किसानों से 594.77 एमटी धान की खरीद हुई है. बता दें कि विभागीय निर्देश के अनुसार अगले साल 15 फरवरी तक धान की खरीद होगी. बटाईदार भी बेच सकेंगे धान. रैयत/अपनी जमीन पर खेती करने वाले किसान किसान अधिकतम 200 क्वींटल तथा गैर रैयत/ बटाईदार किसान अधिकतम 50 क्विंटल तक धान क्रय केन्द्र पर बेच सकेंगे. कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसान भूमि व अन्य सूचनाएं अंकित किये जाने के पश्चात स्वतः जनित घोषणा पत्र के आधार पर क्रय केन्द्र पर किसान धन बेच सकेंगे. वहीं गैर रैयत किसान भी उक्त पोर्टल पर खेती किये जाने वाले भूमि से संबंधित सूचनाएं अंकित करेंगे. जिसके बाद स्वतः जनित घोषणा-पत्र पर किसान सलाहकार/वार्ड सदस्य की अनुशंसा कराकर 50 क्विंटल तक धान बेच सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version