6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

101 आपदा से पीड़ित परिवारों को मिली 85 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति

82 अग्नि पीड़ित परिवारों को 12-12 हजार व 19 परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपये अनुदान

82 अग्नि पीड़ित परिवारों को 12-12 हजार व 19 परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपये अनुदान खगड़िया. प्राकृतिक व स्थानीय आपदा से पीड़ित परिवारों के लिए गुरुवार का दिन खास रहा. डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर महीनों इंतजार के बाद सदर अनुमंडल के 101 पीड़ित परिवारों को करीब 85 लाख रुपये अनुदान राशि की स्वीकृति एसडीओ अमित अनुराग द्वारा दी गयी है. स्वीकृति मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को अनुदान राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है. अगर राशि उपलब्ध है तो तुरंत अथवा आवंटन प्राप्त होते ही पीड़ित परिवार के बैंक खातों पर अनुदान की राशि भेजी जाएगी. जानकारी के मुताबिक अनुमंडल स्तर से सदर प्रखंड के 82 अग्नि पीड़ित परिवारों को 9 लाख 84 हजार रुपये अनुदान की स्वीकृति दी गयी है. इसी साल अगलगी में सदर प्रखंड के सोसायटी टोला में 82 परिवारों के घर जले थे. अनुग्रह अनुदान के लिए ये सभी अग्नि पीड़ित परिवार कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे. इधर एसडीओ द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति दी गई है. बता दें कि प्रत्येक परिवार को 12-12 हजार रुपये मिलेंगे. ये राशि लाभुकों के बैंक खाते पर भेजे जाएगी. 19 लोगों को मिली 4-4 लाख रुपये की स्वीकृति सदर अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों के 19 पीड़ित परिवारों को एसडीओ अमित अनुराग द्वारा अनुग्रह अनुदान के रूप में 76 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. प्रत्येक परिवारों को अनुदान के रूप में 4-4 लाख रुपये मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक पानी में डूबने से 18 व अगलगी से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. विभागीय निर्देशानुसार मृतक के निकटतम परिजन को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति दी गई है. जानकारी के मुताबिक चौथम प्रखंड के रोहित पासवान, प्रेमलता देवी, फुलचन साह, पिंकी देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति दी गई है. इसी तरह मानसी प्रखंड के सीता देवी, पंचु यादव, विनीता कुमारी, गोगरी प्रखंड के साधो देवी, एवं सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के बंटु महतो, शहरी क्षेत्र लोहापट्टी उत्तरी हाजीपुर के जैन देवी, इंग्लिश टोला के विशेखा देवी, बछौता के रेखा देवी, सबलपुर के रमेश पासवान, भदास दक्षिण के सुनैना देवी, माड़र दक्षिण के मो. सलाउद्दीन, कुमरचक्की के सुनीता देवी, धुसमुरी विशनपुर के नीलम देवी, गंगोर थानाक्षेत्र के महुआ टोल के विवेका देवी तथा अलौली प्रखंड के अखिलेश कुमार एवं गोगरी के साधो देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति दी गई है. अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति मिलने से पीड़ित परिवारों काफी खुश हैं. कहते हैं अधिकारी अग्नि पीड़ित 82 परिवारों को अनुदान राशि 12-12 हजार रुपये व अन्य हादसे में मरे 19 लोगों के पीड़ित परिवारों को अनुग्रह अनुदान राशि (4-4 लाख रुपये ) स्वीकृति दी गयी है. आवंटन प्राप्त होते ही सभी लाभुकों के खाते पर अनुदान की राशि भेज दी जाएगी. अमित अनुराग,एसडीओ .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें