घोटाले व भ्रष्टाचार में लिप्त नेता जेल में हैं या बेल पर : जेपी नड्डा
गोगरी प्रखंड के भगवान हाई स्कूल मैदान में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सभा का किया गया आयोजन
गोगरी प्रखंड के भगवान हाई स्कूल मैदान में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सभा का किया गया आयोजन खगड़िया. गोगरी प्रखंड के भगवान हाई स्कूल मैदान बुधवार को एनडीए समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि घोटाले व भ्रष्टाचार में लिप्त नेता जेल में है या बेल पर है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को घर बैठाएं और एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को जिताकर संसद भेजें. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मां कात्यायनी को प्रणाम किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीड़ की ओर संकेत करते हुए कहा कि आपलोगों में जो जुनून, उमंग, उत्साह देख रहा हूं. इससे लगता है कि आपलोगों ने राजेश वर्मा को चुनाव जिताने का मन बना लिए हैं. मोदी के संकल्प पुरा होगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल में राजनीतिक तरीका बदल रहा है. चुनाव में कौन किस जाति के हैं, अगड़ा हैं या पिछड़ा, गंगा के इस पार के हैं या उस पार के हैं, इन सारी बातों को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का विकास किया है. इन दस सालों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा अतिपिछड़ा, गरीब, महिला और किसान इन सबका विकास हुआ है. लिखी जा रही है विकास की नई कहानी पंचायतों में विकास के लिए तीन से पांच करोड़ मिल रहा है. विकास की नई कहानी लिखी जा रही है. 8 लाख 70 हजार लोगों को मुफ्त 5 किलो अनाज मिल रहा है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं. पहले इंदिरा आवास मिलता था. अब मोदी 4 करोड़ लोगों को पक्का मकान दिये हैं और आगे भी 3 करोड़ गरीब लोगों को पक्का मकान दिया जाएगा. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को परिवार के लोगों को राजनीतिक में तवज्जों देने का आरोप लगाया है. पर मोदी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम किया है. भारत दसवें नंबर से पहुंचा पांचवें नंबर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा किया. उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक मजबूती के मायने में दसवें नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंच गया. अगली सरकार मोदी की बनी तो तीसरे नंबर पर आ जाएगा. आज दुनियां के सबसे सस्ती और कारगर दवाई भारत में बन रहा है. पहले मेड इन चाइना, मेड इन जापान मोबाइल में लिखा मिलता था, पर अब मेड इन इंडिया सबके मोबाइल पर लिखा रहता है. उन्होंने,उज्जवला गैस, किसान सम्मान निधि व प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना की चर्चा किया. 70 साल से ऊपर के व्यक्ति के साथ किन्नर समाज को भी आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा गया. लोगों को हर घर नल का जल से जोड़ा गया. भगवान राम के संदेश को घर-घर पहुंचाना है तीन करोड़ टैक्स का पैसा बिहार के विकास के लिए दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज खोलने, हाईवे निर्माण कराने, दो स्टेशन का नवीकरण, मेगा फूड पार्क, खगड़िया से कुशेश्वर तक फोर लाइन का काम किया जा रहा है. इंडी महागठबंधन के विभिन्न राज्य के विभिन्न घोटालों व भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं पर भी निशाना साधते कहा कि ये सारे लोग जेल में हैं या वेल पर. इन भ्रष्टाचारियों को घर बैठाने है और राजेश वर्मा को जिताना है. भगवान राम को घर घर तक पहुंचाना है. जो चारा खाते थे वे अब हेलीकॉप्टर में मछली खाते हैं: सम्राट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रतिपक्ष के नेता पर तंज कसते हुए कहा कि सावन में मटन और चैती नवरात्री में मछली खाने वाले को भी नहीं बख्सा. कहा जो चारा खाते थे वे अब हेलीकॉप्टर में मछली खाते हैं. यही चारा खाने वाले लोग चिराग पासवान की मां को गाली देता है. ये लोग जानता है कि सम्राट एक घंटा में इलाज कर देगा. उन्होंने कहा कि गुंडाराज नहीं चलने देंगे. वे चाहे शराब माफिया हो, जमीन माफिया हो या बालू माफिया सबको जेल भेजेंगे. कहा कि परबत्ता को छोड़ नहीं सकते, यह हमारा कर्म भूमि है. उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे नौकरी देने की बात करते हैं तो वे जब गोगरी आयें तो उनसे पूछिएगा कि आप अपने विभाग में कितने को नौकरी दिये हैं. उन्होंने राजेश वर्मा को जिताने की अपील की. कार्यक्रम में सभा को इन्होंने किया संबोधित सभा को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, हम के जिला अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी,जदयू प्रवक्ता सह एनडीए मीडिया प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह कुशवाहा, भाजपा के विनोद झा, मनीष कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर रालोमो के अंगद कुशवाहा, लोजपा के रतन पासवान, जदयू के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिलाउपाध्यक्ष शंभु झा, चन्दन कश्यप, उमेश पटेल, प्रवण चौरसिया, मो नासीर इकबाल, बाबू लाल शौर्य, विनय रोशन कुशवाहा,योगेन्द्र सिंह, सुनील कुमार मेहता, सुनील चौधरी, नाटा सिंह, धनिक लाल दास, इन्द्रावती देवी, अरविन्द सिंह, सुजीत राणा आदि उपस्थित थे. चुनावी जनसभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की. मंच का संचालन लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया. सभा में एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा सहित एनडीए घटक दल के अध्यक्षों व नेताओं द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का अंग वस्त्र व माला से पहनाकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है