पांच लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द, शस्त्र जब्त करने का आदेश जारी
लोस चुनाव के दौरान शस्त्र सत्यापन नहीं कराने के कारण हुई कार्रवाई
लोस चुनाव के दौरान शस्त्र सत्यापन नहीं कराने के कारण हुई कार्रवाई खगड़िया. पांच लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द करते हुए जिला दण्डाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने सभी का हथियार जब्त करने का आदेश जारी किये हैं. जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के रामानुज कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, चंद्रकिशोर प्रसाद चौधरी, नगर थानाक्षेत्र के सुरेश प्रसाद तथा चित्रगुप्त नगर थानाक्षेत्र के नवीन कुमार के आर्म्स लाइसेंस रद्द किये गए हैं. इन सभी पर आरोप है कि आदेश की अवहेलना करते हुए इन्होंने लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान अपने आर्म्स का सत्यापन नहीं कराया. बताया जता है कि आर्म्स सत्यापन को लेकर 7 फरवरी तथा 19 फरवरी को आदेश जारी किये गए थे. जिसके बाद इनलोगों का लाइसेंस निलंबित करते हुए सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया. लेकिन लंबी अवधी बीत जाने के बाद भी उक्त व्यक्तियों द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया. जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला दण्डाधिकारी ने सभी के आर्म्स लाइसेंस को रद्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है