हथियार तस्कर तीन कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार
हथियार तस्कर तीन कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार
प्रतिनिधि, मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मटिहानी ढाला के समीप स्थानीय पुलिस के सहयोग से एसटीएफ ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. हथियार तस्कर के पास से तीन कट्टा, पांच कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने पुलिस सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया कि बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां निवासी सुबोध कुमार के पुत्र राज बब्बर कुमार को डीआइयू व एसटीएफ एसओजी थ्री के संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. मानसी थाना में राज बब्बर कुमार के विरुद्ध कांड संख्या 193/24 दर्ज किया गया है. उसके विरुद्ध बलिया बेगूसराय थाना में कांड संख्या 217/20 दर्ज है. राज बब्बर कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है