17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा महोत्सव-विज्ञान प्रदर्शनी मेला में कलाकारों को मेडल व प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित

युवा महोत्सव-विज्ञान प्रदर्शनी मेला में कलाकारों को मेडल व प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित

प्रतिनिधि, खगड़िया

कला सांस्कृतिक व युवा विभाग बिहार द्वारा 28वां जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन व जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में टाउन हॉल तथा खेल भवन सह-व्यायामशाला में संपन्न हुआ. विज्ञान प्रदर्शनी मेला में परबत्ता प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय करना के छात्र राहुल राज प्रथम स्थान, इंटर हाई स्कूल की छात्रा स्वाती प्रिया द्वितीय स्थान, सार्वजनिक रमावती इंटर विद्यालय तेमथा के छात्र रौशन कुमार, अलौली प्रखंड के हाई स्कूल जलकौडा के छात्र रंजन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बताया जाता है कि राहुल राज बीते वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी सहभागिता की है. शास्त्रीय वाद्य वादन तबला में कुल्हडिया निवासी आशीष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिला स्तर पर चयनित सभी छात्र- छात्राओं को मेडल, ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बीते वर्ष भी आशीष कुमार जिलास्तर से लेकर राज्य स्तर तक पहुंचे थे. मौके पर शिक्षक गौतम कुमार ने बताया कि सभी चयनित छात्र छात्रा अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें. लोक नृत्य में प्रथम स्थान निधि कुमारी, द्वितीय स्थान सरस्वती कुमारी, शास्त्रीय गायन में पुनीत कुमार को प्रथम व उत्कर्ष कुमार सिंह को द्वितीय तथा अमर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय वादन में आशीष कुमार को प्रथम व अभिषेक कुमार को द्वितीय स्थान मिला है. एकांकी में सोनू कुमार को प्रथम, चंद्र प्रभा चौरसिया को द्वितीय स्थान, समूह लोक गीत में कुमकुम कुमारी को प्रथम, लक्ष्मी कुमारी को द्वितीय तथा अजय कुमार को तृतीय स्थान मिला. चित्रकला में सत्येंद्र को प्रथम, राखी को द्वितीय तथा रिया को तृतीय स्थान मिला है. मूर्तिकला में सत्यवीर को प्रथम, ओम कुमार को द्वितीय तथा सूरज को तृतीय स्थान मिला. कविता लेखन में कोमल कुमारी, सिद्धि कुमारी तथा पूजा कुमारी को क्रमश प्रथम, द्वितीय, तीसरे स्थान प्राप्त की है. कहानी लेखन में ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी व स्वतंत्र राज को क्रमश प्रथम, द्वितीय, तीसरे स्थान मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें