पट खुलते ही प्रतिमा दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़, चार दिवसीय पूसी पूर्णिमा मेले का हुआ शुभारंभ

मेले में मंगलवार से दंगल एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:21 PM

बेलदौर. प्रखंड के एन एच 107 समीप मध्य विद्यालय उसराहा परिसर में चार दिवसीय पूसी पूर्णिमा मेले का सोमवार को शुभारंभ हो गया. वही पट खुलते ही अहले सुबह से ही मां कोशिकी (कौशल्या) समेत अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जबकि उक्त मेले का विधिवत उद्घाटन 14 जनवरी को विधायक पन्नालाल सिंह पटेल,गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, सदर एसडीओ अमित अनुराग ,बेलदौर बीडीओ सतीश कुमार सीओ अमित कुमार थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह एवं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा. उक्त मेले में मंगलवार से दंगल एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. इस संबंध में आयोजक मंडली के राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यूपी दिल्ली हरियाणा एवं खगड़िया जिला के महिला एवं पुरुष पहलवान दंगल में कुश्ती का जोर आजमाइश दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इन्होंने बताया कि बीते कई दशक पूर्व से उसराहा में पूसी पूर्णिमा मेला लगाया जा रहा है. उक्त मेले में मीना बाजार, ड्रेगन, जंपिंग एवं टावर झूले, काष्ट की दुकान समेत मिठाई एवं खिलौने की दुकानें श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कनकनी भरी ठंड में भी दूर दराज से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मेला देखने के लिए पहुंच रहे हैं. रविवार की रात ही पंडित भोला मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर दर्शन के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. मौके पर पंडित भोला मिश्र,जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,सिकेन्द्र सिंह ,सचिव अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिभूवन सिंह, पप्पू कुमार सिंह,सुमन सिंह,गणेशी महतो,अक्षय,चंद्रदेव राम,ब्रजेश कुमार सिंह समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version