18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे का शिकार हुई छात्रा का शव गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में मची चित्कार

पुलिस तत्काल उक्तस्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भिजवाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए थे

बेलदौर. थाना क्षेत्र के एनएच 107 जीरोमाइल पेट्रोल पंप समीप सड़क हादसे का शिकार हुई चौथी कक्षा की छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को तेलिहार के कोहवाबासा गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में चीत्कार मच गई. शव पहुंचने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मृतका के घर उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंचे मुखिया अनिल सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह समेत गणमान्य लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही तेलिहार पंचायत के कोहवाबासा निवासी पारो शर्मा की नातिन स्वीटी कुमारी सड़क हादसे का शिकार हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बीते सोमवार की अपराह्न करीब चार बजे उक्त छात्रा कोचिंग कर घर लौट रही थी. इसी दौरान उक्त रूट से गुजर रहे तेज रफ्तार बाईक की चपेट में आने से गंभीर रूप घायल होकर घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस तत्काल उक्तस्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भिजवाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें