वर्षों की मांग हुई पूरी सदर विधानसभा को मिली चार बड़ी योजनाओं की सौगात: खंडेलिया

खगड़िया में मेडिकल कॉलेज खुलने से लाखों लोगों का इलाज सुलभ होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:09 PM

खगड़िया. वर्षों से की जा रही मांग पूरी हो गयी है. सदर विधानसभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति संवाद यात्रा के दौरान चार बड़ी सौगात दी गयी. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने कही. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रयास से इन योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. इधर श्री खंडेलिया ने कहा कि एनएच 31 दुर्गापुर से बूढ़ी गंडक नदी पर बाइपास सड़क होते हुए बखरी बस स्टैंड तक सड़क सह पुल निर्माण से लाखों लोगों को फायदा होगा. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय ने कहा कि खगड़िया में मेडिकल कॉलेज खुलने से लाखों लोगों का इलाज सुलभ होगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा. खगड़िया के विकास में चार चांद लगेगा. मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने अलौली प्रखंड के गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है. पुल निर्माण होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. नगर परिषद, खगडिया अंतर्गत नगर सुरक्षा बांध पर सड़क एवं एंटी फ्लड सूलिस गेट का निर्माण किया जायेगा. इससे बाढ़ के दौरान शहर का बचाव होगा एवं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. खगड़िया जिला अन्तर्गत एनएच 31 से खगड़िया बाईपास तक बुढ़ी गंडक नदी पर पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण किया जायेगा. इससे यातायात परिचालन में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version