बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव में बच्चे बच्चे को लेकर हुए विवाद में आरोपित द्वारा एक किशोर को पकड़कर पानी में डुबोकर मारने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते 29 सितंबर की बताई जा रही है. हालांकि पानी में डुबाये जा रहे किशोर पर जब मां की नजर पड़ी इनके शोरगुल पर दौड़े ग्रामीणों के सहयोग से गड्ढे में डूबो रहे बच्चे की जान बच पाई. इस संबंध में थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर पीड़िता ने बतायी कि बच्चे बच्चे को लेकर हुए विवाद में गांव के ही आरोपित कमली यादव मेरे पुत्र को पकड़ कर पास के पानी भरे गड्ढे में डुबोने लगा. लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से मेरे पुत्र प्रवीण कुमार को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला और उसकी जान बच पाई. इससे नाराज आरोपितों द्वारा पूरे परिवार को गांव खाली करने की धमकी दी गई है अन्यथा पूरे परिवार को जान से मार देने की बात कही. थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच को लेकर एस आई अशोक कुमार को घटनास्थल पर भेजा. वही पीड़िता का आवेदन मिलने की पुष्टि करते थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है