17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में 75 दिन बजेगी शहनाई, खरमास के बाद शुरू होगा मांगलिक कार्य

मांगलिक कार्य निषेध हो जाते हैं.

अभी से विवाह भवन एवं बैंड बाजा की हो रही है अग्रिम बुकिंग गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में नववर्ष के बाद 15 जनवरी को खरमास की समाप्ति के बाद नये साल में मांगलिक कार्य का शुभारंभ होगा. इस बार 75 दिन शहनाई बजेगी. खरमास के बाद 16 जनवरी से शुभ कार्यों के साथ शादियों का सीजन शुरू हो जायेगा. पंडित मदन मोहन झा ने बताया कि खरमास या मलमास में भगवान विष्णु और भगवान शंकर की पूजा करना अत्यंत हितकारक माना जाता है. जब भगवान सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तब अन्य राशियों की अपेक्षा उनकी गति कुछ मंद हो जाती है. इस माह में उनके तेज में कमी होती है. इसलिए मांगलिक कार्य निषेध हो जाते हैं. इसलिए इसे खरमास या मलमास कहते हैं, जो आमतौर पर 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहता है. उन्होंने बताया कि सूर्य देव 14 जनवरी को मंकर राशि में सुबह 9.03 बजे प्रवेश करेंगे. उसी दिन मंकर संक्राति होगी और खरमास की समाप्ति हो जायेगी. साल भर ये रहेंगे शादियों के मुहूर्त आचार्य ने बताया कि इस साल शादियों के 75 शुभ मुहूर्त है, जिनमें 2 फरवरी को बसंत पंचमी, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, 12 मई को पीपल पूर्णिमा, 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी आदि अबूझ मुहुर्त है. जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह मुहूर्त नहीं है. माह में शुभ विवाह मुहूर्त जनवरी 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी फरवरी 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी मार्च 1, 2, 6, 7 और 12 मार्च को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. अप्रैल 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल मई 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई जून 2, 4, 5, 7 और 8 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. नवंबर 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर दिसंबर 4, 5 और 6 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. विवाह भवन व बैंड बाजे का होने लगा अग्रिम बुकिंग खरमास समाप्ति के बाद होनेवाले विवाह मुहूर्त के मद्देनजर जिन लोगों के यहां विवाह आदि मांगलिक कार्य होना है, अभी से ही विवाह भवन, बैंड बाजा, टेंट- शामियाना एवं कारीगरों को अग्रिम बुकिंग किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें