खगड़िया.
मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पांच किलोमीटर के समीप सामने आ रही बाइक को बचाने के दौरान यात्री से भरा ऑटो पलट गया. जिसके कारण ऑटो पर सवार चार यात्री जख्मी हो गया. जख्मी सभी यात्री को पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी सभी लोगों की पहचान मधेपुरा जिले के आलमनगर गांव निवासी कौशल साह की 24 वर्षीय पुत्री सुप्रिया व 25 वर्षीय पुत्र संजय कुमार, विष्णुदेव साह के 65 वर्षीय पत्नी मंजू देवी, रघुराम सोनी के पांच वर्षीय पुत्र आर्यन जख्मी हो गया. गंभीर अवस्था में संजय को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल से रेफर कर दिया. मालूम हो कि सभी लोग समस्तीपुर में रिश्तेदार के यहां से मधेपुरा लौट रहा था. मालूम हो कि घटना घटते ही दुर्घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस तरह की घटना को लेकर आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.बाइक की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची घायल
बेलदौर.
थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के पुनर्वास मुसहरी समीप बाइक की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. घटना बुधवार की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र के कोपा बराही गांव निवासी जुगेश कुमार के सात वर्षीय पुत्री मधु कुमारी अपने रिश्तेदार बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित पचौत गांव आयी थी. वहीं शादी से घर वापस जाने के क्रम में पुनर्वास मुसहरी के समीप तेज रफ्तार से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक पचौत गांव निवासी सिंटू कुमार ने उक्त बच्ची को ठोकर मार दिया. ठोकर लगते ही उक्त बच्ची घायल हो गयी. घायलावस्था में परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है