आम्रपाली, सीमांचल व अवध असम एक्सप्रेस का ठहराव महेशखूंट स्टेशन पर हो
आम्रपाली, सीमांचल व अवध असम एक्सप्रेस का ठहराव महेशखूंट स्टेशन पर हो
प्रतिनिधि, महेशखूंट
महेशखूंट स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस, सीमांचल व अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होना चाहिए. ट्रेन की ठहराव की मांग सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर सात सितंबर को रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया जायेगा. संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने कहा कि महेशखूंट स्टेशन के निकट गोगरी, परबत्ता, चौथम, बेलदौर प्रखंड के लगभग नौ लाख की आबादी से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के लाखों लोग महेशखूंट स्टेशन के रास्ते आवागमन करते हैं. इसलिए महेशखूंट स्टेशन पर रैंक प्वाइंट निर्माण के साथ उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव करने की मांग को लेकर सात सितंबर धरना दिया जाएगा. आगामी सात सितंबर को महेशखूंट स्टेशन आयोजित होने वाली धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर सोमवार को संघर्ष समिति की बैठक हुयी. बैठक में संयोजक उदयकांत ठाकुर, सह संयोजक बासुदेव बिहारी, राजेश चौरसिया, रिजवान अहमद, परमानंद चौरसिया, अशोक पासवान, पुलकित गोस्वामी, विशुनदेव पासवान, ललन सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है