Loading election data...

महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर लगाया गया जागरुकता शिविर

यौन उत्पीड़न को लेकर लगाया गया जागरुकता शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 12:02 AM

गोगरी महिलाओं पर हो रहे यौन उत्पीड़न व अत्याचार के रोकथाम के लिए प्रखंड ट्राईसम भवन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बिहार राज्य विधिज्ञ सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि महिलाएं घर से एवं घर के बाहर समाज में रचनात्मक कार्य कर रही है. पुरुषों से कंधा मिलाकर लगातार आगे बढ़ रही है. लेकिन ऐसा देखने को मिल रहा है कि महिलाएं यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं एवं उनके ऊपर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. इसका निवारण एवं हल ढूंढना काफी महत्वपूर्ण हो गया है. लोगों को खासकर महिलाओं को इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है. शिविर में बताया गया कि महिलाएं यौन उत्पीड़न एवं अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें. तभी उन्हें समाज के अन्य वर्ग के लोगों का भी साथ मिलेगा. मौके पर बीएलबी निलेश कुमार, आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी, कोमल कुमारी सहित कई महिलाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version