भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी जागरूकता रैली

भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी जागरूकता रैली

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:02 PM

खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित भूकंप सुरक्षा सप्ताह के समापन पर जागरूकता रैली निकाली गयी. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली में साइंस एंड टेक क्लब और आर्ट एंड कल्चरल क्लब के छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभायी. जिसमें छात्र दिलखुश, आदित्य, करण, रितिक, स्मृति, कनक आदि ने कार्यक्रम का संचालन किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में समन्वयक डॉ एमडी इरफान अंसारी, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो अविरल कुमार थे. रैली में छात्रों ने महत्वपूर्ण सुरक्षा नियमों को समझाया. उन्होंने घर और कार्यालय में सुरक्षित स्थान की पहचान करने, भूकंप के दौरान खुले स्थान पर जाने, प्राथमिक चिकित्सा किट तैयार रखने की जरूरत पर बल दिया. छात्रों ने विभिन्न पोस्टर और नारों के माध्यम से संदेश दिया कि आपदा के समय शांत रहना और सही निर्णय लेना जीवन बचा सकता है. रैली के दौरान छात्रों ने स्थानीय निवासियों को भूकंप से संबंधित खतरों और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी. भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान छात्रों ने भूकंप से पहले, भूकंप के दौरान, उसके बाद अपनाए जाने वाले व्यवहार पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version