युवाओं को एड्स से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जाएगा जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जाएगा जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:33 PM

खगड़िया एड्स से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित कोविड हॉल में जिला स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा ने किया. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी समेत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में विभिन्न विभाग के प्रतिनिधियों को जिले के सुदूर गांवों में एचआईवी/एड्स के प्रति युवाओं एवं आमजनों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं रैली के निकाले जाने का निर्देश दिया गया. इसके लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, जीविका, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिला स्वास्थ्य समिति, यूनिसेफ, डब्ल्यू एचओ, पीएसआई एवं अन्य विभागों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी एवं एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित सभी विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि को जिला एड्स पदाधिकारी द्वारा एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को दिए जाने वाले उपलब्ध सभी सेवाओं के विषय विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह, दिशा क्लस्टर के अरविंद कुमार राय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अन्य विभागों के प्रतिनिधि पदाधिकारी, प्रभारी जिला आईसीटीसी प्रवेक्षक नजामुद्दीन, आईसीटीसी प्रयोगशाला प्रावैधिक एजाज अख्तर एवं एसटीडी क्लिनिक, सुरक्षा क्लिनिक, सदर अस्पताल के परामर्शी डॉ माया कुमारी एआरटी के नितेश कुमार, प्रशांत कुमार, संजय कुमार, मोनी कुमारी, अभिलाष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version