पीडीएस दुकानों पर शिविर लगाकर बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

पीडीएस दुकानों पर शिविर लगाकर बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:40 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर जिला प्रशासन के निर्देश पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आवेदन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देश पर बीते 18 से लेकर 31 जुलाई तक सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड को लेकर ऑनलाइन आवेदन कराया जाना प्रस्तावित है. वहीं निर्देश के आलोक में संबंधित कर्मी पीडीएस दुकान पर शिविर लगाकर पोषक क्षेत्र के वंचित लाभुकों का ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. वहीं, अवसर का लाभ उठाने के लिए पोषक क्षेत्र के आशा, ममता दीदी, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका लोगों को जागरूक कर रही है. ताकि कोई योग्य लाभुक वंचित नहीं रहे. वहीं ग्रामीणों को संबंधित पीडीएस दुकान पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर प्रेरित कर रही है. आशा, ममता दीदी एवं सेविकाओं द्वारा ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड के महत्ता से अवगत कराते बताया जा रहा कि गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए उक्त कार्ड वरदान साबित हो रही है. आयुष्मान कार्ड से गरीबों को करीब पांच लख रुपए का निःशुल्क सेवा देश के किसी भी निजी एवं सरकारी संस्थानों में आसानी से मिल रहे हैं. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान निःशुल्क जांच दवाई एवं भोजन की सुविधा समेत अन्य प्रकार की सुविधा भी दी जा रही है. हालांकि ग्रामीणों में अभी तक जागरूकता नहीं रहने के कारण पीडीएस दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ नहीं जुट रही है. जबकि सरकार द्वारा निःशुल्क सेवाएं आयुष्मान कार्ड के द्वारा दी जा रही है. ग्रामीणों का कहना हुआ कि हम लोग आयुष्मान कार्ड तो बना लिए आज तक आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिली है. जिस कारण ग्रामीणों में रुचि नहीं देखी जा रही है. मौके पर डाटा ऑपरेटर राम लखन कुमार, डीलर कृति देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version