बी-बॉस की मैट्रिक परीक्षा 15 से 29 तक

बी-बॉस की मैट्रिक परीक्षा 15 से 29 तक

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:45 PM

गोगरी. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बी-बॉस) के प्रथम माध्यमिक (दसवीं) की परीक्षा 15 से 26 जून व सैद्धांतिक दो 27 से 29 जून तक होगी. परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक व दूसरी पाली 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी. परीक्षा परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि पहली पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में एंट्री करनी होगी. परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नॉन मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. मैट्रिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को आवेदन करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व संबंधित प्रधानाध्यापक को आदेश दिया गया है. ताकि इच्छुक परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version