बबलू मंडल तीसरी बार बने जदयू जिलाध्यक्ष
बबलू मंडल तीसरी बार बने जदयू जिलाध्यक्ष
प्रतिनिधि, खगड़िया
समारोह की अध्यक्षता जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कश्यप व संचालन जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. जिलाध्यक्ष ने मनोनयन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का आभार जताया.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बबलू मंडल पर तीसरी बार भी भरोसा जताया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बबलू कुमार मंडल को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. बबलू मंडल को जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समारोह आयोजित कर स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गत लोकसभा चुनाव में हमलोगों ने एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को विजय दिलाने में आगे रहे हैं. वैसे ही जदयू के सभी साथी आगामी विधानसभा चुनाव में खगड़िया जिले के चार में से चार विधानसभा सीट एनडीए की झोली में डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
मौके पर जदयू उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सलाहकार समिति के सदस्य नीलम वर्मा, अजय मंडल, उपाध्यक्ष अनिल जयसवाल, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, प्रमोद कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार उर्फ मंटून चौधरी, रामविलास महतो, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान, गीता कुमारी, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौरसिया, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी, मो. जियाउल हक, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, फिरदोस आलम, नंदलाल मंडल, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह कुशवाहा, अशोक राय, पूर्व जिला पार्षद नरेश सिंह, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार महतो, विजेन्द्र पासवान महंथ, राजीव पटेल, रामप्रवेश यादव, बिरन सदा, मुखिया पार्वती देवी, फुल कुमार सिंह, अंगद कुमार, कमलकिशोर पटेल, किरण देव करण, जय जय राम सिंह, रंजन कुमार, राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है