स्नातक पार्ट वन सब्सिडियरी पार्ट टू बैकलॉग की परीक्षा स्थगित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट वन, सब्सिडियरी, एवं पार्ट टू बैकलॉग की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 9:30 PM

खगड़िया. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट वन, सब्सिडियरी, एवं पार्ट टू बैकलॉग की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा स्थगित किए जाने की अधिसूचना मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया है. मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अमर कुमार ने अधिसूचना में कहा है कि मुंगेर, खगड़िया,लखीसराय आदि जिलों में आयी भीषण बाढ़ के कारण बेचलर पार्ट वन,सब्सिडियरी एवं पार्ट टू सत्र 2022-2025 की परीक्षा में अगले आदेश तक स्थगित की जाती है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि नए परीक्षा तिथियों की घोषणा बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद की जायेगी. छात्रों व कर्मियों की सुरक्षा की दृष्टि कोण से परीक्षा स्थगित किया गया है. इधर, कोसी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य डॉ तौसिफ मोहसीन ने बताया कि बाढ़ के कारण बैगलॉग बीए की परीक्षा स्थिगित किए जाने की सूचना नोटिस बोर्ड पर लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version