पुण्यतिथि पर याद किये गये बद्रीनारायण सिंह व रामबचन

पुण्यतिथि पर याद किये गये बद्रीनारायण सिंह व रामबचन

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 11:36 PM

चौथम. प्रखंड क्षेत्र के धुतौली पंचायत भवन मालपा के प्रांगण में भाकपा नेता दिवंगत बद्रीनारायण सिंह व रामबचन महतो की पुण्यतिथि मनाया गया. पार्टी के अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सीपीआई जिलामंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, राज्य परिषद सदस्य प्रभा शंकर सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया मौजूद थे. मौके पर जिलामंत्री ने कहा कि दिवंगत बद्रीनारायण सिंह का जिला में भाकपा संगठन की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान था. शिक्षक रहते हुए हमेशा गरीब, मजदूरों व भूमिहीनों की आवाज बनकर उभरे. लेकिन पांच अगस्त 1981 को जमींदारों के इशारे पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसी तरह पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रामबचन महतो की हत्या कर दी गयी. सीपीआई नेता प्रभा शंकर सिंह ने भी सभा के माध्यम से दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर पार्टी के शाखा मंत्री योगेंद्र सिंह, गुणेश्वर प्रसाद, योगेंद्र शर्मा, कैलाश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version