22वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता आज
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बिहार शतरंज संघ के सयुंक्त सचिव शिवप्रिय भारद्वाज भाग लेंगे
मानसी. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल एकदिवसीय अंतरजिला अन्डर 15, 11, व अन्डर 9 निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता मानसी नगर पंचायत स्तिथ जी डी एकेडमी के खेल परिसर में गुरूवार को होगी. जिसमें पटना, बेतिया, नालन्दा, नवादा, लखीसराय, बेगुसराय, कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा और खगड़िया सहित बारह जिले के शतरंज बाल योद्धा शतरंज के महामुकाबला में अपना- अपना दांव आजमायेंगे. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त, अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत ने कहा कि सारी तैयारी हो चुकी है. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बिहार शतरंज संघ के सयुंक्त सचिव शिवप्रिय भारद्वाज भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है