खगड़िया. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मंगलवार को बीपीएससी टीचर टीआर थ्री में सफल होने वाले शिक्षकों के लिए वेतन खाता खोलने के लिए विशेष शिविर लगाएगी. इस शिविर का उद्देश्य इन शिक्षकों को उनके वेतन के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक खाता प्रदान करना है. बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर दीपक राकेश ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया शिक्षकों को डेढ़ करोड़ रुपये तक का बीमा बिना किसी शुल्क का मिलेगी. साथ ही 30 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 10.85 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाएगा. साथ ही होम लोन, वाहन लोन एवं फ्री क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी. जोनल मैनेजर श्री दीपक ने बताया कि शिक्षकों के लिए साल में एक बार फ्री स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जाएगी. यह शिविर जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा. जिसमें शिक्षकों को वेतन खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों और प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगाी. शिविर में शिक्षकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बीपीएससी द्वारा जारी नियुक्ति पत्र या परीक्षा का एडमिड कार्ड का फोटो कॉपी देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है