उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शहरबन्नी में बैटरी टेस्ट का किया गया आयोजन
चेतना सत्र में मशाल प्रतियोगिता एवं परीक्षा पर चर्चा 2025 पर चर्चा किया गया.
अलौली. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शहरबन्नी में बैटरी टेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैटरी टेस्ट में विद्यालय के अंडर 14 एवं अंडर 16 के बालक/बालिकाओं ने भाग लिया. इसके अलावे चेतना सत्र में मशाल प्रतियोगिता एवं परीक्षा पर चर्चा 2025 पर चर्चा किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी रुचि के अनुसार अलग अलग खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार पासवान, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार उपस्थित थे. जिन्होंने प्रतियोगिता की रूप रेखा तैयार की. वहीं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शहरबन्नी पंचायत के सरपंच शशिकांत पासवान, शिक्षक नीरज कुमार, मनोज कुमार मिश्र, अभिनव कुमार, प्रतिमा कुमारी, मनीषा कुमारी, अमिराज कुमार, विशिष्ट शिक्षक सविता कुमारी, ललिता कुमारी, रीना कुमारी, ममता कुमारी, इंदु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है