14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ व प्रमुख ने पंचायत समिति सदस्यों के साथ की बैठक

बीडीओ व प्रमुख ने पंचायत समिति सदस्यों के साथ की बैठक

गोगरी. प्रखंड ट्राईसम भवन में पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित, उप प्रमुख अशोक कुमार उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से 15वीं वित्त योजना के संबंध में, षष्ठम वित्त योजना के संबंध में व सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में सबसे पहले कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहने की बात से सदन के द्वारा प्रखंड प्रमुख को अवगत कराया गया. इसके बाद सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस कार्यालय से संबंधित पदाधिकारी बैठक में भाग नहीं लेते हैं. जिससे जनहित का मुद्दा उनसे संबंधित कामों पर कार्य नहीं हो पाता. बताया गया कि जिन पंचायत में सबसे कम योजना दिया गया है इस बैठक में उस पंचायत को प्राथमिकता के आधार पर योजना दिया जाय. इटहरी पंचायत के आश्रम दियारा का मुख्य मार्ग बाढ़ के पानी से कट गया है. बाढ़ का पानी उतरते ही इसे जल्द से जल्द बनाया जाय. प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने सदन में कहा कि लगभग 50 हजार की आबादी का मुख्य सड़क से यातायात बाधित हो गया है. इसलिए इसको प्राथमिकता देते हुए सड़क बनाने की बाते कही. वही बोरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि द्वारा गोगरी प्रखंड अंतर्गत जिस छह पंचायत में बाढ़ के पानी से लोगों के झोपड़ी एवं घर ध्वस्त हो गये हैं या गिर गया है उसको तत्काल अपने कर्मचारियों द्वारा जांच कर कर उचित मुआवजा देने की मांग की. बैठक में मुखिया शेर चकला पंचायत मिथिलेश कुमार निराला, देवठा पंचायत मुखिया आलोक नागर, बोरना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल, गोगरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जनार्दनपटेल, उप प्रमुख अशोक कुमार पंत, उदय राम, कन्हैया सिंह, गौतम सक्सेना, रविंद्र रजक, नंदलाल पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें