पीएम आवास योजना का बीडीओ ने किया स्थलीय जांच

शेष लाभुकों का खाता एनपीसीआई करने के लिए आवास कर्मी को निर्देश गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:07 PM

चौथम. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 24-25 में लाभुकों को प्रोत्साहित करने और आवास पूरा कराने को लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मिन्हाज अहमद ने निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने नीरपुर पंचायत सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवास योजना का निरीक्षण किए. मौके पर बीडीओ ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लक्ष्य 454 के विरुद्ध अब तक 400 लाभुकों के बैंक खाते में प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है. शेष लाभुकों का खाता एनपीसीआई करने के लिए आवास कर्मी को निर्देश गया है. उन्होंने ऐसे लाभुकों को जल्द आवास निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए. कहा कि राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों से राशि की वसूली की जाएगी. मौके पर आवास सुपरवाइजर और आवास सहायक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version