आवास निर्माण को लेकर बीडीओ ने दिये निर्देश

आवास निर्माण को लेकर बीडीओ ने दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:00 PM

प्रतिनिधि, चौथम प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर गुरुवार को बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने आवास सहायकों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान क्षेत्र में अब तक पूर्ण व अपूर्ण आवास लाभार्थियों के लेखा-जोखा की समीक्षा की. बीडीओ ने अपूर्ण लाभार्थियों के निर्माण के लिए लाभार्थियों को आवास सहायकों द्वारा प्रेरित करने का निर्देश दिया.. बीडीओ ने सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन के आधार पर सभी सहायकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण जल्द से जल्द करने के लिए लाभुकों को प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने आवास का अवलोकन कर द्वितीय तृतीय किस्त दिलाने की बात कही, जबकि लाभार्थियों का चयन व लाभार्थियों के साथ पात्रता को ध्यान में रखकर निष्पक्षता के साथ पारदर्शिता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में राजीव कुमार, लेखपाल रजनीश मिश्रा, सुधीर कुमार, आवास सहायक अभय कुमार, उदय कुमार, पिंटू कुमार, राहुल देव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version