बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:30 PM

चौथम. संभावित बाढ़ व सुखाड़ को लेकर बुधवार को बीडीओ मो मिन्हाज अहमद व सीओ रवि राज ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बता दें कि चौथम प्रखंड का चार पंचायत बुच्चा, सरसवा, रोहियार व ठूठी मोहनपुर पंचायत पूर्ण रूपेण से बाढ़ प्रभावित इलाका है. इसके अलावा चौथम, मध्य बौरने एवं पूर्वी बौरने पंचायत का आंशिक भाग भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. वही अगर सही से बारिश नहीं होने पर बचे इलाके में सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में बाढ़ और सुखाड़ से निबटने के लिए तैयारी पर बीडीओ और सीओ ने चर्चा की. मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार ने बताया कि इस वर्ष की तैयारी सही है. वहीं बैठक में ठूठी मोहनपुर पंचायत के मुखिया प्रीति कुमारी ने कहा कि उनके पंचायत में खरैता व अग्रहन गांव में हर वर्ष बागमती नदी का कटाव होता है. अग्रहन में कटाव के मुहाने पर स्कूल का भवन है. इसके अलावा सरसवा पंचायत के मुखिया मो मुजाहिद ने भी कटाव का मुद्दा उठाया. बैठक में मुखिया मो आजम उद्दीन, मो मोजाहिद, मंटू सिंह, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version