बीडीओ एवं बीपीआरओ ने अधीनस्थ कर्मियों के साथ की बैठक
पारदर्शिता पूर्ण कार्य करने का आवास सहायकों को निर्देश दिए
चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति कक्ष में गुरुवार को बीडीओ और बीपीआरओ ने प्रखंड के सभी अधीनस्थ कर्मियों के साथ संयुक्त बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद ने किया. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक भी मौजूद रहे. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों के सही चयन एवं सही दस्तावेज पर जोड़ देते हुए पारदर्शिता पूर्ण कार्य करने का आवास सहायकों को निर्देश दिए गए. वहीं सीनियर सिटीजन विकसित बिहार पर एक सर्वे पर चर्चा की गई. कबीर अंत्योष्ठी आवेदन पोर्टल पर अपडेट करने की हिदायत बीडीओ के द्वारा दी गई. जबकि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आरपीएस संचालन पर चर्चा करते हुए पंचायत में ही आम जनों के आवेदन लिए जाने एवं ऑनलाइन किए जाने की बात पंचायत आरपीएस कर्मियों को कही. बीडीओ ने बताया कि विकसित बिहार योजना के सीनियर सिटीजन का एक सर्वे किया जाना है. जिसको लेकर चर्चा की गई तथा कबीर अंत्येष्टि मुद्दे पर ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने का निर्देश कर्मियों को दिए गए. जबकि पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पंचायत में चल रहे 15 वीं एवं शश्टम वित्त आयोग पर चर्चा करते हुए इसमें गति लाने का निर्देश दिए गए. बैठक में आवास सहायक अभिषेक कुमार, न्याय मित्र, न्याय सचिव एवं तकनीकी सहायक पंचायत कार्यपालक एवं सभी पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है