बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिये कई आवश्यक निर्देश

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बीडीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित की गई

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:30 PM
an image

बेलदौर. प्रखंड के आईटी भवन सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 18 वर्ष पूरे कर चुके शतप्रतिशत मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बीडीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान संबंधित बीएलओ को जानकारी दी गई कि आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है. इसके अलावे मतदाता पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन जानकारी लेते हुए इन्होंने अधिक से अधिक नए युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया. आगामी 23 एवं 24 नवंबर को प्रत्येक बूथों पर विशेष शिविर लगाकर अधिक से अधिक मतदाता का नाम जोड़ने का निर्देश दिया. इसके अलावे इन्होंने मतदाताओं से नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7 जबकि नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन भरकर बीएलओ के पास जमा करने की अपील की. इन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 137 मतदान केदो पर इसके लिए इतने ही बीएलओ को लगाया गया है कहा बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की पहचान कर रहे हैं. कितने नए मतदाता बन सकते हैं और कितने मतदाताओं की मौत हो गई है. इस दौरान मतदान केंद्रों की स्थिति और मतदाताओं की संख्या के आधार पर मतदान केंद्रों की आवश्यकता आदि की पहचान भी कर रहे हैं. वही इन्होंने बताया कि आगामी 28 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, संशोधन आदि को लेकर दावा और आपत्ति प्राप्त की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version