विधायक ने एपीएचसी भवन, बीडीओ ने किया ऑक्सीजन पाइप लाइन प्रणाली का लोकार्पण

अब सीएचसी आने वाले रोगियों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. सीएचसी में 333 एलसीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:16 PM

खगड़िया. स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले में कई एपीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन का उद्घाटन रिमोट दबाकर किया. इधर, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने शुक्रवार को प्रखंड के खुटहा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुजौना में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरिपुर में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य भवन तथा पीएचसी में ऑक्सीजन पाइप लाइन का लोकार्पण किया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ मनीष कुमार, बीडीओ प्रेम कुमार, हेल्थ एजुकेटर राम सज्जन यादव, उदय ठाकुर, रामा शीश चौधरी आदि मौजूद थे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में मेडिकल गैस पाइप लाइन प्रणाली का हुआ लोकार्पण

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित आक्सीजन प्लांट का शुक्रवार को बीडीओ संतोष कुमार पंडित एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन ने लोकार्पण फीता काटकर किया. ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल में करीब 30 बेड को ऑक्सीजन सुविधा मुहैया कराई जायेगी. सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सीएचसी में बेड पर ऑक्सीजन का पाइप लगने से मरीजों को राहत मिलेगी. ऑक्सीजन प्लांट का 33 यूनिट लगाया है. जिसमें 3 यूनिट प्रसव कक्ष में लगाया है. अब सीएचसी आने वाले रोगियों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. सीएचसी में 333 एलसीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. कई मरीजों का ऑक्सीजन की कमी के कारण रास्ते में मौत हो जाती थी. ऐसी परिस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खोला गया ऑक्सीजन प्लांट लोगों के लिए संजीवनी साबित होगा. जिसमें समस्त प्रकार की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी. इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पीएम केयर फंड से कराया गया है. मौके पर बीएचएम नितेश अभिजात, अनुपम, पिरामल प्रोग्राम ऑफिसर सरवन कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. चौथम में ऑक्सीजन प्लांट की हुई शुरुआत

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट के माध्यम से किया गया. वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर में बीडीओ मिनहाज अहमद द्वारा पहले फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण किया गया. बीडीओ ने कहा कि इस प्लांट के लगने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अब ऑक्सीजन सिलिंडर ढोने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सीएचसी में लगे सभी 30 बेड पर इमरजेंसी सेवा एवं ऑपरेशन थिएटर में भी बेड पर ऑक्सीजन के सिस्टम लगा दिए गए हैं. जो मरीज के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी. डॉक्टर ने बताया कि वर्तमान में सीएचसी में 59 सिलिंडर ऑक्सीजन के उपलब्ध हैं. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ रिचा कुमारी, डॉ ब्रजेश कुमार, संतोष भारती, विश्वजीत कुमार, फार्मासिस्ट रंजीत कुमार, पवन कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version